Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाये जाने के लिए डीएम ने की बैठक

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाये जाने के लिए डीएम ने की बैठक

2017.06.19 12 ravijansaamnaएसडीएम, बीडीओ परस्पर आपस में सामाजस्य बनाकर योगस्थल का निरीक्षण कर भव्य रूप से जनपद, तहसील, ब्लाक मुख्यालय में करायें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने क्लेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारियों, एडीएम को बैठक में निर्देश दिये कि तहसील, विकास खंड तथा जनपद स्तर पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से आयोजित करे। उन्होंने कहा कि एसडीएम व खंड विकास अधिकारी परस्पर आपस में सामाजन्य बना ले तथा आज ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तहसील, ब्लाक, जिला मुख्यालय जहां योग होना हो देख लेे। योग को खुले मैदान में कराना है इस लिए गड्ढे, गड्ढा कही न हो इसके लिए साफ सुथरी जगह हो व बरसात आदि अचानक आने पर किसी बडे हाल की भी निकट व्यवस्था रखे जहा योग का कार्यक्रम भली भांति सम्पन्न हो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस की तीसरी वर्षगांठ 21 जून को व्यापक स्तर पर मनाये जाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि जिलास्तरीय योग दिवस माती स्टेडियम सिविल लाइन में भव्य तरीके से आयोजित किया जायेगा इसके अलावा सभी तहसील व ब्लाक मुख्यालय पर भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित होगा। जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि योग स्थल पर जो भी होर्डिंग बैनर विज्ञापन आदि लगाये जाये उनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का अनुमोदित लोगो व अन्य सूक्ति वाक्यों का प्रयोग अवश्य हो। उन्होंने निर्देश दिये कि योग दिवस पर टाटपट्टी, पानी का टैंक, मोबाइल टायलेट की व्यवस्था नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उचित व्यवस्था रखे। इसके अलावा योग स्थल पूरी तरह से साफ सुथरा रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला स्तर, ब्लाक स्तर तहसील स्तर पर योगाचार्य योगा प्रोटोकाल की किताब में 11 आसान आसन बतायेे गये है जिन्हें प्रशिक्षक योग जान ले उसी के अनुसार योग करायें। योग आसन आसान हो जिन्हें आमआदमी आसानी से कर सकता है। योग दिवस को भव्य व जागरूक रूप देने के लिए लखनऊ मुख्यालय सूचना विभाग की एलईडी वैन जिला मुख्यालय पर एक दिन पहले ही योग का कार्यक्रम जगह जगह प्रदर्शन कर योग के प्रति जागरूकता का माहौल तैयार करेंगी। आसान मुद्रा वाले ही योग आसन उम्र को देखते हुए कराये जाने पर जोर दिया जाये ताकि किसी पर योग का अधिक दबाव न पडे। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिये है कि योग दिवस योग स्थल पर यादगार के रूप में बनाये जाने के लिए वृक्षारोपण भी कराया जाये। चिकित्सकों की योग स्थल पर टीम के साथ ही पानी की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, योग प्रशिक्षक की अतिरिक्त व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त रहे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर परिवार सहित हिस्सा ले। योग के द्वारा बीमारियों को दूर कर शरीर को स्वस्थ रखे क्योकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मनमस्ष्कि का वास होता है। उन्होंने जिलास्तर, ब्लाकस्तर, तहसील स्तर पर संम्पन्न कराये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए योगाचार्यो से कहा है कि वे सरकार द्वारा योगा प्रोटोकाल के तहत बताये गये आसान योग आसन को ही कराये। उन्होेने योगाचार्यो को निर्देश दिये कि समय बर्बाद करने वाले लंबे आसनों को न करायें। आसान व आमआदमी के हित वाले ही आसन कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि योग दिवस को देख रहे अधिकारी व कर्मचारी व योगाचार्य आदि समय से पूर्व आये तथा उचित व्यवस्था देखे। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त जनपद शहर की सफाई भली भांति कराकर उसे पूरी तरह से साफ सुथरा कर योग के लिए अच्छा माहौल बनाया जाये। उन्होंने योग करने वाले जनों से कहा है कि योगा करने के लिए उपयुक्त कपडे पहन कर आये। तंग कपडे पहन कर न आये कपडे ढीले हो जिससे योगा करने में बहुत आनंद आयेगा। योग स्थल पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रहे। नगर पंचायत/नगर पालिका के टैंकर प्रचूर मात्रा में योग स्थल पर रहे। इसके अलावा मोबाइल टायलेट की व्यवस्था रहे। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष अनुमोदित लोगो वाली सरकारी होर्डिंगे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की आमनागरिकों तक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से जिसका संदेश स्वस्थ शरीर जीवन की पूजी, स्वस्थ भारत विकास की कुंजी योग जागरूकता हेतु जनपद में स्टेडियम, जिलाधिकारी कार्यालय सहित कई स्थलों पर लगायी जा चुकी है। जोकि आमजन को अधिक से अधिक योग में भाग लेने का संदेश दे रही है। योग ही निरोगी बना सकता है अतः सभी को दीघार्यु तथा स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए योग को जीवन शैली में शामिल करना चाहिए तथा अन्तर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भागेदारी निभाये। जिलास्तर पर योगाचार्य के रूप में युवा अध्यापक अमित शर्मा 9760724126, सहायक योगाचार्य के रूप में नवीन कुमार दीक्षित 8960069722 व डा. राजेश शर्मा 9415743980 सहयोग प्रदान करेंगे। योगाचार्य अमित कुमार ने बताया कि योग के संबंध में कोई भी व्यक्ति उनसे सम्पर्क कर सकता है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि डीडीओ आरआर मिश्रा, एडीएम एफआर विद्याशंकर सिंह, डीएफओ डा. राजीव मिश्रा, डीसी मनरेगा सुशील सिंह, सभी एसडीएम, बीडीओ, क्षेत्राधिकारी आलोक जयसवाल, होमगार्ड कमांडेंट सत्येन्द्र आदि भी बडी संख्या में जनपदस्तरीय अधिकारी, तहसीलदार आदि सहित एडी सूचना प्रमोद कुमार, बीएसए शाहीन, डीआईओएस प्रेमप्रकाश मौर्य, युवा कल्याण अधिकारी आदि भी उपस्थित थे।